यदि आप भी Google Adsense का उपयोग करते हैं, और आपका Adsense Approved है, तो DoubleClick For Publishers आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसे हम (DFP) के नाम से भी जानते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!और अब तो इसका नाम Google Ad Manager कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में DFP Meaning In Hindi और DoubleClick For Publishers Kya Hai? इसका उपयोग कैसे करें? ये सब जानेंगे।
Blog या Website से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, Google Adsense और गूगल एडसेंस की कमाई बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, (DFP)।
यदि आप भी Internet पर गूगल एडसेंस की Earning कैसे बढ़ाएं? Search कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
DoubleClick For Publishers क्या है?
DFP Google का ही एक Tool या Product है, जिसकी सहायता से हम Adsense की Ad के CPC को बढ़ा सकते हैं। DoubleClick For Publishers एक Ad Delivering Tool है, जो कि एक Blogger के लिए बनाया गया है।
DFP सिर्फ Adsense के साथ कार्य करता है, यदि आप किसी और Ad Network का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसका पूरा फायदा नही उठा सकते हैं। DFP का उपयोग करके आप अपनी Earning को बढ़ा सकते हैं, और समय की बचत भी कर सकते हैं।
DoubleClick For Publishers कैसे काम करता है?
जब आप अपने Blog या Website पर DFP का उपयोग करते हैं, तो इसके बाद यदि आपके ब्लॉग पर कोई Visitor आता है, तो DFP उस विजिटर को उस समय का Highest CPC Ad को दिखाता है।
और जब आपके Blog पर High CPC वाला Ad दिखेगा और कोई विजिटर उस Ad पर Click करेग तो इससे आपकी Earning ज्यादा होगी। इसलिए कई लोग DoubleClick For Publishers का उपयोग करते हैं।
और इसका Size भी DFP ही तय करता है। यदि आप DFP का उपयोग नहीं करेंगे, तो Visitor को वही Ad दिखाई देगा, जो आपने पहले से Place किया था।
DoubleClick For Publishers का Account कैसे बनाएं?
यदि आप भी DFP Network पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास Adsense का Approved होना आवश्यक है। यदि आपके पास Approved एडसेंस अकाउंट है, तो आपको DFP Network पर अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा।
- 1. सबसे पहले तो आपको DFP की Official Site – Google Ad Manager पर जाना है।
- 2. इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा, जिसमें आपको Get Started के Option पर Click करना है।
- 3. इसमें आपको Web Or Video Publisher पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है।
- 4. इसमें आपको अपने Blog और Adsense से संबंधित जानकारी को भर देना है। उसके बाद Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
- 5. फिर आपको Sign Up For Admanager पर क्लिक कर देना है। बस फिर आपका अकाउंट बन जायेगा।
Doubleclick For Publishers के Features क्या हैं?
DFP को हम Google Ad Manager भी कहते हैं। इस Tool को इस तरह से Design किया गया है, कि Publishers इसका आसानी से उपयोग कर पाएं, और इसके उपयोग से उनका Revenue भी बढ़ा पाएं।
- 1. Central Place – यहां पर हम अपने Blog के Traffic को Analysis कर सकते हैं, कि हमारे Blog पर कहां से और कितना Traffic आ रहा है?
- 2. Advanced Forecasting – यहां पर हमें यह पता चलता है, कि हमारे Blog के Ad पर कितने Impression मिले हैं, या मिलेंगे?
- 3. Revenue Optimization – इसकी सहायता से हम अपने Blog या Website पर Highest CPC वाले Ad को दिखाकर अपने Revenue को Optimize कर सकते हैं।
Conclusion
तो हम आशा करते हैं, कि इस आर्टिकल में आपको DoubleClick For Publishers Meaning In Hindi अच्छे से समझ आई होगी। और अगर आप एक नए Blogger हैं, तो हमारी सलाह है, कि आप शुरू में ही इसका उपयोग न करें। पहले इसे आप अच्छे से समझ लें, फिर इसका उपयोग करें।
यदि यह आर्टिकल आपको जरा भी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें और इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए WealthyVED को Subscribe करें, क्योंकि जैसे ही कोई नया आर्टिकल हम Publish करें, तो सबसे पहले आपके पास Notification पहुंच जाए।